लालू हुये 74 साल के, नीतीश ने दी बधाई

लालू हुये 74 साल के, नीतीश ने दी बधाई

लालू हुये 74 साल के, नीतीश ने दी बधाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: June 11, 2021 3:11 pm IST

पटना, 11 जून (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी और प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके लालू प्रसाद को उनके जन्मदिन के अवसर पर उन्हें शुभकामनायें दी हैं ।

राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक अध्यक्ष प्रसाद आज 74 साल के हो गये ।

यह पूछे जाने पर कि एक दशक से अधिक समय पहले राज्य की सत्ता से बाहर करने के बाद अपने प्रतिद्वंद्वी और राजद सुप्रीमो को उनके जन्मदिन के मौके पर क्या कहना चाहेंगे, मुख्यमंत्री ने मुस्कराते हुये उत्तर दिया, ”निश्चित तौर पर मैं उन्हें बधाई देता हूं। मैं हमेशा ऐसा करता हूं ।”

 ⁠

प्रसाद को चारा घोटाले के कई मामलो में सजा हो चुकी है । हालांकि, वह हाल ही में जेल से रिहा हुये हैं । लेकिन, कोविड के ताजा लहर के कारण वह दिल्ली में ही हैं और अपने समर्थकों के बीच अपने गृह शहर में नहीं है ।

केंद्रीय मंत्री रह चुके लालू प्रसाद ने दिल्ली में एक बेहद सादे समारोह में अपना जन्मदिन मनाया और इसकी तस्वीरें उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती ने सोशल मीडिया में साझा की है ।

पटना में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी ने लालू प्रसाद को उनके जन्मदिन पर शुभकामनायें दी ।

भाषा रंजन उमा

उमा


लेखक के बारे में