महाराष्ट्र में वकील ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया
महाराष्ट्र में वकील ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया
पालघर (महाराष्ट्र), 19 दिसम्बर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में वसई से एक महिला वकील ने अपने उस मुवक्किल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है जिसके लिए वह छेड़छाड़ के एक मामले में अदालत में पेश हुई थीं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि एक बिल्डर पर छेड़छाड़ का आरोप था और वकील ने 14 हजार रुपये की जमानत राशि का भुगतान किया। उसने वकील से अन्य खर्चों के लिए 200 रुपये भी लिये।
उन्होंने बताया कि जब इस व्यक्ति ने पैसा लौटाने से मना कर दिया तो वकील ने वसई पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।
भाषा
देवेंद्र अविनाश
अविनाश

Facebook



