नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने साधा रमन पर निशाना
नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने साधा रमन पर निशाना
नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव आज सुबह से ट्वीट करके मुख्यमंत्री रमन सिंह पर हल्ला बोल रहे हैं। उन्होंने सबसे पहला ट्वीट करके रमन सिंह को हाई वोल्टेज करंट मारा है. जिसके तहत उन्होंने शहरी विद्युतीकरण योजना पर तंज कसा है सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा है कि अम्बिकापुर के 21 वार्डों में बांस के खम्भों के सहारे बिजली की तारें झूल रही है. लोक सुराज अभियान में इस संबंध में शिकायतों के बाद भी इसका निपटारा नहीं किया गया.
Ironic that CM @drramansingh‘s claims of 14 years of ‘Lok Suraj’ are being shown mirror by the inefficiency of his Urban Electrification Scheme in Ambikapur, where bamboo sticks are used to hold electrical wires in 21 wards, with repeated complaints going unheard! #LokSuraj2018 pic.twitter.com/flT7c2O2tP
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) March 30, 2018
इसके बाद सिंहदेव ने दूसरा ट्वीट किया जिसमे उन्होंने कर्मचारी हित की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा है इसके लिए उन्होंने किसी अख़बार की कटिंग का भी इस्तमाल किया है।
.@BJP4CGState Govt’s unconcerned attitude towards Anganwadi workers’ plight is visible in its attempts to coerce them to drop their demands, including uprooting their tents,dismissing their leaders-resulting in complete loss of faith in the govt, which has failed its workers! pic.twitter.com/wswGO7n7Dh
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) March 30, 2018
उन्होंने लिखा है की कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी सहयिकाओ ने सरकर द्वारा दी गयी साड़ी से उस जगह का तम्बू सज्य था लेकिन वाह री रमन सरकार अब कर्मचारियों का सरकार से उठ चूका है विश्वास सत्ता परिवर्तन ही अब आखिरी आस।
web team IBC24

Facebook



