मुंबई में 22 लाख रुपये की तेंदुए की खाल बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तारी
मुंबई में 22 लाख रुपये की तेंदुए की खाल बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तारी
मुंबई, 27 मई (भाषा) मुंबई के उपनगर बांद्रा में 22 लाख रुपये की तेंदुए की खाल बरामद होने के बाद एक व्यक्ति को मामले में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खेरवाड़ी पुलिस ने दादर के निवासी मनोज श्रीधर को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह तेंदुए की खाल बांद्रा पहुंचाने आया था।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर काफी समय पहले यह खाल खरीदी थी और उसे बेचने की कोशिश में लगा था।
उन्होंने बताया कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत श्रीधर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की जांच अभी जारी है।
भाषा निहारिका शाहिद
शाहिद

Facebook



