Letter To PM: “मोदी जी प्लीज हमारे मम्मी-पापा का ट्रांसफर कर दो” जानें दो बेटियों ने पीएम को क्यों लिखी ऐसी चिट्ठी

Letter To PM: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पत्र तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अपने मम्मी-पापा से दूर रह रही नाबालिगों ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है।

  •  
  • Publish Date - February 28, 2024 / 04:02 PM IST,
    Updated On - February 28, 2024 / 05:02 PM IST

Letter To PM: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पत्र तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अपने मम्मी-पापा से दूर रह रही नाबालिगों ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में बच्चियों ने आपने पेरेंट्स के ट्रांसफर करने का मांग की है। नाबालिगों ने पीएम मोदी को इमोशनल पत्र में लिखा कि वह दोनों बहने जयपुर में अपने चाचा-चाची के साथ रहकर पढ़ाई करती हैं और उनके माता-पिता नौकरी के कारण दूर रहते है। ऐसे में बच्चियों ने अपने माता-पिता के ट्रांसफर कर उनके साथ रहने की शिफारिश की है।

Letter To PM: कई शोध में ऐसा माना गया है कि छोटी उम्र में माता-पिता से दूर रहने पर बच्चों की मानसिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। कई माता-पिता को नौकरी के कारण एक शहर से दूसरे शहर जाना पड़ता है, और वो मजबूरन अपने बच्चों को रिश्तेदारों के यहां रखकर पढ़ाते हैं, ताकि बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर सकें। जिसके चलते बच्चों को अपने मम्मी-पापा की कमी खलती है। ऐसी ही कहानी सामने आई है जयपुर में रहने वाली 12 वर्षीय अर्चिता और अर्चना की, दोनों बहने अपने चाचा-चाची के साथ रहकर पढ़ाई करती हैं और अब वो अपने माता-पिता के साथ रहकर पढ़ाई करना चाहती हैं, जिसके लिए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

Letter To PM: अर्चना और अर्चिता चाहती हैं कि उनके माता-पिता जयपुर आकर उनके साथ रहें, इसलिए उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र मे लिखा है कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी मेरा नाम अर्चिता और मेरी बहन का नाम अर्चना है, हम दोनों की आयु 12 वर्ष है हम दोनों दिल्ली पब्लिक स्कूल, बांदीकूई में कक्षा 7वीं की छात्रा हैं, हम दोनों अपने चाचा-चाची के साथ रहते हैं, हमारे पिताजी का नाम श्री देवपाल मीना तथा माताजी का नाम हेमतला कुमारी मीना है। हमारे पिताजी पंचायक समिति चौहटन में सहायक लेखाधिकारी के पद पर काम करते हैं तथा हमारी माताजी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, देवडा ब्लॉक, समदडी (बालोतरा) में अध्यापिका (लेवल-2, विषय-हिंदी) के पद पर कार्यरत है। पत्र में आगे पीएम की योजनाओं का जिक्र किया गया।

Letter To PM: आगे उन्होंने लिखा कि हम दोनों बहनों को अपने माता-पिता की बहुत याद आती है और उनके बिना हमारा पढ़ाई करने का भी मन नहीं करता, हम दोनों चाहते हैं कि हमारे माता-पिता का स्थानांतरण जयपुर, राजस्थान हो जाए और हम भी जयपुर अपने माता-पिता के साथ रहना चाहते हैं वहां पढ़ाई करना चाहते हैं। हमने आपके कई अभियान जैसे- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृध्दि योजना आदि सुने और देखे हैं, और हमें उनसे बहुत प्रेरणा मिली है। हमें भी हमारे माता-पिता के साथ रहना है और उनका नाम रोशन करना है, कृपया आप हमारे माता-पिता का स्थानांतरण जगतपुरा, जयपुर कर दीजिए, हम आपके अत्यंत आभारी रहेंगे। पत्र पूरा लिखने के बाद दोनों बहनों ने धन्यवाद कर अपना नाम लिखा है।

Letter To PM: पत्र के साथ-साथ दोनों बहनों ने अपने मम्मी पापा और अपने चित्र में बनाए हैं, जिसमें यह भी दर्शाया है कि वे अपनी मम्मी-पापा से कितने किलोमीटर दूर हैं। चित्र के अनुसार, पापा चौहटन में रहते हैं और उससे 130 किलोमीटर दूर मम्मी समदड़ी में रहती हैं, इनसे 646 किलोमीटर दूर जयपुर में दोनों बेटिंयां रहती हैं। पीएम मोदी तक यह पत्र पहुंचा है या नहीं, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp