सरकारी देशी-विदेशी बंद शराब दुकान से बेची जा रही शराब, खुलेआम हो रहा लॉकडाउन का उल्लंघन, शराब लेने उमड़ी भीड़ | Liquor being sold from government-owned and foreign liquor shop closed, violation of lockdown being openly, crowd gathered to take liquor

सरकारी देशी-विदेशी बंद शराब दुकान से बेची जा रही शराब, खुलेआम हो रहा लॉकडाउन का उल्लंघन, शराब लेने उमड़ी भीड़

सरकारी देशी-विदेशी बंद शराब दुकान से बेची जा रही शराब, खुलेआम हो रहा लॉकडाउन का उल्लंघन, शराब लेने उमड़ी भीड़

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : May 12, 2021/3:49 pm IST

राजिम। गोबरा नवापारा में लॉकडाउन का खुला उल्लंघन किया जा रहा है, यहां एक बंद दुकान के बाहर खुलेआम शराब बेची जा रही है, सरकारी देशी-विदेशी बंद दुकान से शराब बेची जा रही है, वहीं शराब लेने बड़ी संख्या में भीड़ लगी हुई है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के चार जिलों में होगा तेंदूपत्ता का नगद भुगतान, मंत्री कवासी लखमा ने जताया सीएम भूपेश बघेल का आभार

गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण प्रदेश में सभी शराब की दुकानें बंद हैं, ऐसे में इस तरह से खुले आम शराब बेचना अवैध है। हालाकि बीते सोमवार से राज्य शासन ने शराब की होम डिलीवरी के लिए बेबसाइट शुरू की है, जहां से आर्डर देकर और पहले पैसे का भुगतान करके शराब घर पर मंगाई जा सकती है।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में अति आवश्यक दुकानों को मिलेगी छूट, मुख्य…

वहीं इस तरह से लुकाछिपी करके अवैध रूप से शराब बेचना लॉकडाउन का खुला उल्लंघन है। इसके बाद भी शराब लेने वालों की कमी नहीं है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/C2KdAFlztc8″ title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>