नागपुर लाया गया शहीद जवान भूषण सताई का पार्थिव शरीर, 16 नवंबर को होगा अंतिम संस्कार
नागपुर लाया गया शहीद जवान भूषण सताई का पार्थिव शरीर, 16 नवंबर को होगा अंतिम संस्कार
नागपुर: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी सैनिकों की गोलाबारी के दौरान शहीद हुए भारतीय सेना के जवान भूषण सताई का पार्थिव शरीर रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया। कटोल के उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नागेश जाधव ने पत्रकारों को बताया कि सताई के शव को शहर के कम्पती स्थित सेना छावनी में रखा जाएगा और सोमवार को सुबह आठ बजे विदाई की सलामी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 28 वर्षीय सताई का अंतिम संस्कार सोमवार को सुबह 10 बजे नागपुर के पास काटोल गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
Read More: प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हो रही मूसलाधार बारिश, कुछ स्थानों में गिरे ओले
जाधव ने कहा, “सताई के पार्थिव शरीर को लेकर एक विशेष विमान शाम करीब साढ़े छह बजे नागपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।” मराठा लाइट इन्फैंट्री के साथ नाइक के रूप में तैनात सताई जम्मू-कश्मीर के गुरेज और उरी सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी के दौरान शहीद हुए सेना के चार सैनिकों में शामिल थे।
पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम के कई बार उल्लंघन के दौरान बीएसएफ के एक उपनिरीक्षक और छह नागरिक भी मारे गए। मजदूर पिता के बेटे सताई 2011 में सेना में शामिल हुए थे। एलओसी पार हुई गोलाबारी में महाराष्ट्र के रहने वाले एक अन्य जवान ऋषिकेश जोंधले भी शहीद हो गए। वे कोल्हापुर के थे।

Facebook



