शहर में फैला ड्रग्स माफिया का लोकल नेटवर्क! निशाने पर पब, जीम, रेस्टोरेंट और हॉस्टल | Local network of drugs mafia spread in the city! Pubs, gyms, restaurants and hostels on target

शहर में फैला ड्रग्स माफिया का लोकल नेटवर्क! निशाने पर पब, जीम, रेस्टोरेंट और हॉस्टल

शहर में फैला ड्रग्स माफिया का लोकल नेटवर्क! निशाने पर पब, जीम, रेस्टोरेंट और हॉस्टल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : February 12, 2021/1:22 pm IST

इंदौर । शहर में ड्रग्स के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है…. नए-नए ड्रग्स पैडलर्स की धरपकड़ भी हो रही है….लेकिन समय के साथ कई चुनौतियां भी सामने आ रही है….शहर में पब, रेस्टोरेंट खुलने के बाद पार्टियों का दौर भी शुरू हो गया है….जिसमें बड़ी संख्या में यूथ शामिल होते हैं….ऐसे में एक बार फिर ड्रग्स का कारोबार फलने..फूलने का खतरा मंडरा रहा है….क्योंकि पुलिस अब तक ड्रग्स के नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म नहीं कर पाई है…अभी भी लोकल नेटवर्क जिंदा है…।

ये भी पढ़ेंः स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन कैमरा से होगा ग्रामीण आबादी क्षेत्रों का संपत्ति सर्वेक्षण, बैंक से लोन लेने में होगी आसानी

मिनी मुंबई इंदौर…. जहां पब, रेस्टोरेंट खुलने के साथ ही पार्टियों का सिलसिला भी रफ्तार पकड़ रहा है…. तो ड्रग्स का खतरा भी मंडराने लगा है…. हालांकि, पुलिस लगातार ड्रग्स माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है…. लेकिन अभी भी इंदौर में ड्रग्स का कारोबार पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है… 70 करोड़ की डक्ड। ड्रग्स मामले में पुलिस अब तक 25 ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार कर चुकी है… तो वहीं, ड्रग्स वाली आंटी के मामले में 13 लोगों को गिरफ्त में लिया गया है….दोनों ही मामलों में कड़िया जोड़कर ड्रग्स पैडलर्स को अलग-अलग शहरों से पकड़ा गया है…. लेकिन इनके लोकल नेटवर्क का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है..।

ये भी पढ़ेंः ‘ब्रोकली’ की खेती बनी किसानों की आय का जरिया, नवाचा…

हाल ही में गिरफ्त में आए 3 ड्रग पैडलर्स ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं….बताया कि वे 10 से लेकर 50 ग्राम तक की तक ड्रग्स को एक बार में बेचते थे….इसके लिए लोकल तस्करों से जुड़े रहते थे… जो कि उन्हें ग्राहक तक पहुंचाते थे…. इनके निशाने पर पब, जीम, रेस्टोरेंट और हॉस्टल रहते थे…क्योंकि यही ड्रग्स सप्लाई के अहम ठीकाने होते हैं… जहां जल्दी ग्राहक मिलते हैं….। हालांकि, पुलिस को अभी तक इनके लोकल कनेक्शन की जानकारी नहीं मिली है…जबकि एक बार फिर पब, रेस्टोरेंट खुल चुके हैं…. ऐसे में माना जा रहा है, कि एक बार फिर से ड्रग्स माफिया का नेटवर्क खड़ा हो सकता है..।

ये भी पढ़ेंः किसानों को बड़ी सौगात, गेहूं साथ चना, मसूर, सरसों क…

यूथ सबसे ज्यादा इन माफिया के निशाने पर रहते हैं…. ऐसे में प्रशासन की ये भी कोशिश है कि समाज में जागरुकता अभियान चलाया जाए….एक्सपर्ट भी इस बात का समर्थन करते हैं..। इतिहास गवाह रहा है नशे ने समाज का नुकसान ही किया है…. अगर समय रहते नहीं संभले तो दूरगामी परिणाम भयावह हो सकते हैं…।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Cr_834nskIY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>