लोकायुक्त ने की कार्रवाई, रोजगार सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार | Lokayukta's action, employment assistant bribe arrested with hands

लोकायुक्त ने की कार्रवाई, रोजगार सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

लोकायुक्त ने की कार्रवाई, रोजगार सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : July 26, 2017/2:27 pm IST

 

ग्वालियर लोकायुक्त दतिया जिले की गोराघाट पंचायत के रोजगार सहायक रामनिवास जाटव को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गोराघाट के संतोष रावत ने 17 को जुलाई को ग्वालियर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना में उसका पक्का मकान बनाना स्वीकृत हुआ था। जिसके लिए दतिया जिला पंचायत के माध्यम से एक लाख बीस हजार की किश्त मिल चुकी थी। वहीं मकान के लिए जिला पंचायत से मजदूरांे की राशि 18 हजार और शौचालय की राशि 12 हजार सहित कुल 28 हजार रुपए मिलना बाकी था। लेकिन मस्टर रोल और शोचालय की राशि दिलाने के लिए गोराघाट के पंचायत के रोजगार सहायक रामनिवास जाटव द्वारा उससे 15 हजार की रिश्वत मांगी गई है। लोकायुक्त ने जांच की तो रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई। रिश्वत का सौदा 12 हजार में तय हुआ, फरियादी संतोष ने रोजगार सहायक रामनिवास को रिश्वत देने के लिए फोन लगाया तो रामनिवास ने बताया कि वो ग्वालियर आया हुआ है, और उसने संतोष को रिश्वत का रुपया लेकर ग्वालियर आने को कहा। संतोष ग्वालियर पहुंचा और रेलवे स्टेशन के बाद उसने रोजगार सहायक रामनिवास को रिश्वत के 12 हजार रुपए थमाए, उसी दौरान पहले मौजूद लोकायुक्त की टीम ने रामनिवास को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।