किसान आंदोलनकारियों की सद्बुद्धि के लिए मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल रखेंगे उपवास

किसान आंदोलनकारियों की सद्बुद्धि के लिए मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल रखेंगे उपवास

  •  
  • Publish Date - February 2, 2021 / 06:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

भोपाल, दो फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने मंगलवार को कहा कि केन्द्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों और इस आंदोलन को हवा दे रहे राजनीतिक संगठनों को सदबुद्धि देने की प्रार्थना के लिए वह हरदा में मां नर्मदा के नाभि स्थल पर चार फरवरी को एक दिन का उपवास रखेंगे।

पटेल ने सेंट्रल प्रेस क्लब के ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों और इस आंदोलन को सर्थन दे रहे राजनीतिक संगठनों से हाथ जोड़कर आंदोलन वापस लेने की अपील भी की।

उन्होंने कहा, ‘‘आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के नेताओं की सद्बुद्धि के लिए वह चार फरवरी को हरदा में मां नर्मदा के नाभि स्थल पर एक दिन का उपवास रखकर प्रार्थना करेंगे।’’

पटेल ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार गांव में संपत्ति का स्वामित्व दिया गया है, कृषि कानून बनाकर किसानों को उद्योग, व्यापार के क्षेत्र में बराबरी पर लाने का प्रयास किया गया है। इसमें व्यवधान डालने से बाज आना चाहिए।

उन्होंने कहा कि देश तरक्की की राह पर है, इसे चलने देना चाहिए।

पटेल ने उम्मीद जताई कि उपवास के बाद वास्तविक किसान संगठन के नेताओं को सदबुद्धि मिलेगी।

उन्होंने कहा कि यह आंदोलन समाप्त होना चाहिए ताकि किसानों को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

भाषा रावत अर्पणा

अर्पणा