मध्य प्रदेश : टीकमगढ़ जिले के कुएं में तैरते मिले महिला और तीन बच्चों के शव
मध्य प्रदेश : टीकमगढ़ जिले के कुएं में तैरते मिले महिला और तीन बच्चों के शव
टीकमगढ़ 12 जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के एक गांव में सोमवार सुबह कुएं में एक महिला और तीन बच्चों के शव तैरते मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बल्देवगढ़ थाना के प्रभारी निरीक्षक अमित साहू ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर काशी माजरा गांव की है। उन्होंने बताया कि 25 वर्षीय महिला के पति ने रविवार शाम को पत्नी और तीन बच्चों के लापता होने के शिकायत पुलिस में दर्ज करायी थी।
उन्होंने बताया कि खोजबीन के दौरान काशी माजरा गांव में सोमवार तड़के व्यक्ति ने पत्नी और तीन बच्चों के शव कुंए में तैरते पाया। बच्चों में छह और तीन साल के दो बालक और एक साल की एक बालिका शामिल हैं।
साहू ने बताया कि पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और ग्वालियर और झांसी के डॉक्टरों से उसका इलाज चल रहा था।
उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है और जांच के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं दिमो सुरभि
सुरभि

Facebook



