मध्य प्रदेश : रेलवे पटरियों के पास मिला बाघ के शावक का शव

मध्य प्रदेश : रेलवे पटरियों के पास मिला बाघ के शावक का शव

  •  
  • Publish Date - May 11, 2021 / 10:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

बैतूल (मप्र), 11 मई (भाषा) मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक बाघ के शावक की मंगलवार सुबह कथित रूप से ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

बैतूल के मुख्य वन संरक्षक मोहन मीणा ने बताया, ‘‘बैतूल के पोलापत्थर और ढोढरा मोहार रेलवे स्टेशन के बीच डाउन ट्रैक पर भौरा नदी के पास यह शावक मृत अवस्था में मिला था जिसकी सूचना केरल एक्सप्रेस के लोको पायलट द्वारा रेलवे अधिकारियों को दी गई।’’

उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

मीणा ने बताया कि यह नर शावक है और इसकी उम्र एक साल से कम है।

उन्होंने कहा कि संभवत: यह अपनी मां के साथ इलाके से गुजर रहा होगा और इसकी मां आगे निकल गई होगी लेकिन ट्रेन की लाइट की वजह से हादसा हो गया होगा।

मीणा ने बताया कि शुरुआती तौर पर ट्रेन से टकराने से इस शावक की मौत होना प्रतीत हो रहा है।

उन्होंने कहा कि इस बाघ के नमूने जांच के लिए सागर या जबलपुर में प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे।

मीणा ने कहा कि घटनास्थल से सतपुड़ा बाघ अभयारण्य बहुत पास है और गर्मियों में पानी की कमी हो जाती है और हो सकता है कि यह शावक अपनी मां के साथ पानी की तलाश में आया होगा।

उन्होंने बताया कि मृत शावक का दो पशु चिकित्सकों से पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

भाषा सं रावत नोमान

नोमान