मध्यप्रदेश: प्रधान आरक्षक ने थाने में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या | Madhya Pradesh: Chief Constable shoots himself dead in police station

मध्यप्रदेश: प्रधान आरक्षक ने थाने में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

मध्यप्रदेश: प्रधान आरक्षक ने थाने में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : February 5, 2021/8:24 am IST

झाबुआ (मप्र) पांच फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के काकनवानी पुलिस थाने में तैनात 50 वर्षीय एक प्रधान आरक्षक ने शुक्रवार सुबह कथित तौर पर थाना प्रभारी के कक्ष में अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर काकनवानी थाना में सुबह करीब सवा सात बजे हुई।

थाना प्रभारी दिनेश भंवर ने कहा, ‘‘ प्रधान आरक्षक सैफुददीन कुरैशी ने काकनवानी पुलिस थाने में शुक्रवार सुबह थाना प्रभारी के कक्ष में अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह बडनगर का रहने वाला था और इस थाने में मालखाना प्रभारी था।’’

उन्होंने कहा कि वह पिछले साल 17 सितंबर से इस थाने में तैनात था और उच्च रक्त चाप की बीमारी से पीड़ित था।

भंवर ने बताया कि कुरैशी प्राय: उज्जैन में इलाज के लिए आते-जाते रहते थे। चार दिन पूर्व ही जांच कराकर आए थे।

उन्होंने कहा कि आत्महत्या का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

भंवर ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन को इसकी सूचना दे दी गई है। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव को परिजन को सौंप दिया जाएगा।

भंवर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) एम. एस. गवली काकनवानी थाने पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। भाषा सं रावत निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers