मप्र की किसान महिलाओं में फुटबॉल की खुमारी, विरोध का निकाला ये तरीका

मप्र की किसान महिलाओं में फुटबॉल की खुमारी, विरोध का निकाला ये तरीका

मप्र की किसान महिलाओं में फुटबॉल की खुमारी,  विरोध का निकाला ये तरीका
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: July 10, 2018 2:43 pm IST

भोपाल। इन दिनों जहां फीफा विश्व कप की वजह से दुनियाभर फुटबॉल का खुमार चढ़ा हुआ है, वहीं अब फुटबॉल का ये खुमार मध्य प्रदेश के किसानों पर भी चढ़ता दिख रहा है। जी हां! प्रदेश के खंडवा जिले के किसानों ने सरकार का विरोध करने के लिए अनोखा तरीका निकाला है, जिसके तरह किसानों ने फुटबॉल पर सीएम शिवराज की तस्वीर लगाकर फुटबॉल खेला।  इतना ही नहीं महिलाओं का कहना था कि सरकार ने जिस प्रकार आम लोगों को किक मारी है, उसी  प्रकार हम भी चुनाव में सरकार को किक मारेंगे।

 
दरसअल, जिले की  महिलाओं का आरोप है कि 4 साल पहले  मनरेगा के अंतर्गत उन्होंने रेशम कीट उत्पादन के लिए पेड़ लगाए थे, लेकिन सरकार ने अभी तक उनकी ये मजदूरी नहीं दी है। इसको लेकर जिले के कई किसानों में सरकार के खिलाफ गुस्सा साफ नजर आ रहा है।

 वेब डेस्कIBC24

 ⁠


लेखक के बारे में