श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबियत बिगड़ी, कुछ दिनों पहले ही कोरोना से जीती थी जंग
श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबियत बिगड़ी, कुछ दिनों पहले ही कोरोना से जीती थी जंग
लखनऊ। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और अयोध्या आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाने वाले महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत आज अचानक बिगड़ गई। उन्हें एंबुलेंस से लखनऊ के लिए लाया जा रहा है, जानकारी के अनुसार महंत नृत्य गोपाल दास को सांस लेने में परेशानी हो रही है। उन्होंने सीने में दर्द होने की भी शिकायत की है।
ये भी पढ़ें:महबूबा ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- जब नौकरियां नहीं होगी तो यहां के लड़के …
कुछ दिन पहले ही महंत नृत्य गोपाल दास ने कोरोना से जंग जीतकर आए थे, महंत नृत्यगोपाल दास का अगस्त महीने में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज किया गया था।
ये भी पढ़ें: लेखक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते : रस्किन बॉन्ड
महंत नृत्यगोपाल दास राम जन्म भूमि न्यास के ही अध्यक्ष नहीं, बल्कि कृष्ण जन्म भूमि न्यास के भी अध्यक्ष हैं। इसी नाते वो मथुरा में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर वहां शिरकत करते रहे हैं, जब राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को लेकर शुरू में साधु-संतों में असंतोष था, लेकिन बाद में इस ट्रस्ट में अध्यक्ष के तौर पर महंत नृत्य गोपाल दास को लाया गया और उसके बाद साधु-संत संतुष्ट हो पाए थे।
ये भी पढ़ें: मोदी ने दिया ‘लोकल फॉर दिवाली’ का मंत्र

Facebook



