महाराष्ट्र: ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 423 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र: ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 423 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र: ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 423 नए मामले सामने आए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: December 20, 2020 4:48 am IST

ठाणे, 20 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 423 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,38,528 हो गई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जिले में संक्रमण के चलते आठ और रोगियों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,871 हो गई है।

अधिकारी ने कहा कि फिलहाल जिले में कोविड-19 रोगियों की संख्या 4,547 है जबकि 2,28,110 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

 ⁠

उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 से मुक्त होने की दर 95.63 प्रतिशत है। वहीं संक्रमण से मृत्युदर 2.46 प्रतिशत है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या कुल संक्रमितों की संख्या की 1.91 प्रतिशत है।

जिले में आने वाले शहरों की बात की जाए, तो कल्याण में अब तक संक्रमण के 56,355 मामले सामने आ चुके हैं। ठाणे में कुल 53,993, नवी मुंबई में 50,121 और मीरा भायंदर में 25,046 मामले सामने आ चुके हैं।

अधिकारी ने कहा कि ठाणे शहर में अब तक 1,286, कल्याण में 1,088, नवी मुंबई में 1,028 और मीरा भायंदर में 777 रोगियों की मौत हो चुकी है।

अधिकारी ने कहा कि पड़ोसी जिले पालघर में अब तक संक्रमण के 43,854 मामले सामने आ चुके हैं। जिले में 1,177 रोगियों की मौत हो चुकी है।

भाषा जोहेब वैभव

वैभव


लेखक के बारे में