महाराष्ट्र: दीक्षाभूमि पर सादे तरीके से मनाया जाएगा अंबेडकर जयंती समारोह

महाराष्ट्र: दीक्षाभूमि पर सादे तरीके से मनाया जाएगा अंबेडकर जयंती समारोह

महाराष्ट्र: दीक्षाभूमि पर सादे तरीके से मनाया जाएगा अंबेडकर जयंती समारोह
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: April 12, 2021 2:00 pm IST

नागपुर, 12 अप्रैल (भाषा) नागपुर में 14 अप्रैल को दीक्षाभूमि पर अंबेडकर जयंती सादे तरीके से मनाई जाएगी और लोगों की संख्या भी कम रहेगी।

वार्षिक समारोह के आयोजक संगठन ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर स्मारक समिति ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कार्यक्रम में कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन किया जाएगा।

 ⁠

कार्यक्रम में समिति के सदस्य और भिक्षु मौजूद रहेंगे जो बुद्ध वंदना से अंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे।

समिति के सचिव सुधीर फुलझेले ने लोगों से आग्रह किया कि वे दीक्षाभूमि स्मारक पर न आएं और अपने घरों में रहकर श्रद्धांजलि अर्पित करें।

भाषा यश नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में