महाराष्ट्र : परभणी में लाखों रुपये के प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त

महाराष्ट्र : परभणी में लाखों रुपये के प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त

महाराष्ट्र : परभणी में लाखों रुपये के प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: September 24, 2020 12:00 pm IST

औरंगाबाद, 24 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के परभणी जिले में एक टैंपो से करीब 16 लाख रुपये मूल्य के प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त किए गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टैंपो को तलाशी के लिए रोका जोकि पथरी रोड से होते हुए परभणी शहर की तरफ जा रहा था।

उन्होंने कहा कि वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें करीब 16 लाख रुपये की कीमत वाले प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद मिले।

 ⁠

पुलिस ने वाहन चालक समोल ढोबले (26) और तुकाराम वास्के (32) को हिरासत में लिया है।

अधिकारी ने कहा कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में