महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने एमएमआरडीए से मेट्रो कार शेड के लिए अन्य स्थान देखने को कहा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने एमएमआरडीए से मेट्रो कार शेड के लिए अन्य स्थान देखने को कहा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने एमएमआरडीए से मेट्रो कार शेड के लिए अन्य स्थान देखने को कहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: December 18, 2020 11:22 am IST

मुंबई, 18 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) को मेट्रो 3 कार शेड के लिए वैकल्पिक स्थान देखने का निर्देश दिया है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इससे पहले बंबई उच्च न्यायालय ने मुंबई उपनगरीय जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश पर बुधवार को रोक लगा दी थी जिसके तहत मेट्रो कार शेड के निर्माण के लिए कांजुरमार्ग में 102 एकड़ साल्ट पैन भूमि आवंटित की गई थी।

 ⁠

शहरी विकास विभाग के अधिकारी ने कहा, “मुख्यमंत्री ने एमएमआरडीए से मेट्रो कार शेड के लिए अन्य स्थान देखने को कहा है।”

उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया।

अदालत के आदेश के बाद मीडिया के एक वर्ग में खबरें आई थीं कि राज्य सरकार कार शेड के लिए कुछ अन्य स्थान देख रही है जिसमें बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स शामिल है।

भाषा यश माधव

माधव


लेखक के बारे में