महाराष्ट्र: 18 लाख रुपये से अधिक की कोकीन जब्त, एक गिरफ्तार

महाराष्ट्र: 18 लाख रुपये से अधिक की कोकीन जब्त, एक गिरफ्तार

महाराष्ट्र: 18 लाख रुपये से अधिक की कोकीन जब्त, एक गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: January 24, 2021 1:02 pm IST

ठाणे, 24 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भायंदर में एक 30 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18.75 लाख रुपये कीमत की कोकीन बरामद की गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा कि मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

उन्होंने कहा, ” गुप्त सूचना के आधार पर काशिमिरा पुलिस थाने के अधिकारियों ने भायंदर के हतकेश इलाके में जाल बिछाया था। आरोपी को शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात में संदिग्ध परिस्थिति में घूमते पाया गया।”

 ⁠

अधिकारी ने कहा कि आरोपी की तलाशी लेने पर उसके बैग से 125 ग्राम कोकीन बरामद की गई जोकि चार पैकेट में रखी गई थी।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनिल रामलिंग मैत्री निवासी मुंबई के रूप में की गई।

मैत्री के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

भाषा शफीक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में