महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पवार ने विशाल अस्पतालों के सुचारू संचालन का आह्वान किया

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पवार ने विशाल अस्पतालों के सुचारू संचालन का आह्वान किया

  •  
  • Publish Date - September 11, 2020 / 11:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

पुणे, 11 सितम्बर (भाषा) महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि पुणे में विशाल अस्पतालों के सुचारू संचालन का आह्वान करते हुए कहा कि जिले में कोविड-19 के मरीजों के बिस्तर की उपलब्धता और उपचार के संबंध में लापरवाही के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पवार ने यहां कोवड-19 की स्थिति का आकलन किया।

पवार ने कहा, ‘‘ विशाल अस्पतालों का सुचारू संचालन लोगों का विश्वास हासिल करने के लिए जरूरी है। इसलिए कोविड-19 के मरीजों के बिस्तर की उपलब्धता और उपचार के संबंध में लापरवाही के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’

पवार ने संभागीय आयुक्त सौरभ राव से सुनिश्चित करने को कहा कि सांगली, सतारा, सोलापुर, कोल्हापुर और पुणे सहित पुणे संभाग के सभी जिलों में ऑक्सीजन की कमी ना हो ।

उन्होंने प्रशासन को ऑक्सीजन ले जाने वाले टैंकरों पर सायरन लगाने का भी निर्देश दिया ताकि उन्हें ले जाने में परेशानी ना आए।

भाषा निहारिका माधव

माधव