bhopal metro/ image source: IBC24
Bhopal Metro Service: भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से मेट्रो सेवा का कमर्शियल रन शुरू होने वाला है। सोमवार सुबह 9 बजे एम्स (AIIMS) स्टेशन से भोपाल मेट्रो की नियमित व्यावसायिक सेवा की शुरुआत होगी। शहरवासी बेसब्री से 9 बजे का इंतजार कर रहे हैं, जब पहली कमर्शियल मेट्रो ट्रेन आम यात्रियों को लेकर रवाना होगी। तय किराया देकर लोग आज से मेट्रो में सफर कर सकेंगे, जिससे राजधानी भोपाल को आधुनिक और विश्वस्तरीय सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मिल जाएगी।
मेट्रो के कमर्शियल संचालन के साथ ही भोपाल देश का 26वां ऐसा शहर बन गया है, जहां मेट्रो रेल सेवा शुरू हो चुकी है। यह शहर के विकास और स्मार्ट सिटी की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। भोपाल मेट्रो का औपचारिक उद्घाटन शनिवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने किया था। उद्घाटन के बाद सभी तकनीकी परीक्षण पूरे किए गए और यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया।
Bhopal Metro Service: भोपाल मेट्रो का कमर्शियल रन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा। इस दौरान मेट्रो की कुल 17 ट्रिप चलाई जाएंगी, ताकि यात्रियों को नियमित और सुचारु सेवा मिल सके। शुरुआती चरण में मेट्रो 8 प्रमुख स्टेशनों के बीच संचालित होगी। इनमें एम्स, अलकापुरी, डीआरएम, आरकेपीएम, एमपी नगर, डीबी मॉल, केंद्रीय स्कूल और सुभाषनगर स्टेशन शामिल हैं। ये स्टेशन शहर के व्यस्त और महत्वपूर्ण इलाकों को जोड़ते हैं, जिससे दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों, छात्रों और आम नागरिकों को काफी सहूलियत मिलेगी।
Bhopal Metro Service: मेट्रो प्रबंधन द्वारा यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी स्टेशनों पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है और सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी रखी जा रही है। मेट्रो ट्रेनें पूरी तरह वातानुकूलित हैं और आधुनिक तकनीक से लैस हैं। टिकट काउंटर के साथ-साथ डिजिटल टिकटिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सके।