महाराष्ट्र: स्थानीय निकाय में ओबीसी आरक्षण रद्द होने के बाद चुनाव की तारीखों की घोषणा | Maharashtra: Election dates announced after cancellation of OBC reservation in local body

महाराष्ट्र: स्थानीय निकाय में ओबीसी आरक्षण रद्द होने के बाद चुनाव की तारीखों की घोषणा

महाराष्ट्र: स्थानीय निकाय में ओबीसी आरक्षण रद्द होने के बाद चुनाव की तारीखों की घोषणा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : June 23, 2021/12:03 pm IST

मुंबई, 23 जून (भाषा) महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने पांच जिला परिषद में चुनाव आयोजित कराने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही इन जिला परिषद क्षेत्रों के दायरे में आने वाली 33 पंचायत समितियों में खाली पड़ी सीटों पर भी उपचुनाव का आयोजन होगा।

इन समितियों की सीटें उच्चतम न्यायालय द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को रद्द किए जाने के बाद सामान्य श्रेणी में आ गई हैं।

महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयुक्त यूपीएस मदन ने एक बयान जारी कर बताया कि धुले, नंदुरबार, अकोला, वाशिम और नागपुर जिला परिषद में 19 जुलाई को मतदान होगा। वहीं मतों की गिनती 20 जुलाई को होगी।

बयान में बताया गया कि इन पांच जिला परिषद क्षेत्र में आने वाली 33 पंचायत समितियों में खाली पड़ी सीटों पर भी इसी दिन 19 जुलाई को उपचुनाव होंगे।

वहीं पालघर जिला परिषद और यहां पंचायत समितियों में ख़ाली पड़ी सीटों पर उपचुनाव का आयोजन कोविड-19 महामारी की स्थिति में सुधार के बाद किया जाएगा। हाल में, महाराष्ट्र ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुशरीफ ने कहा था कि जब तक 70 फ़ीसदी आबादी को कोविड-19 रोधी की टीके खुराक नहीं मिल जाती तब तक स्थानीय चुनाव का आयोजन नहीं होगा।

मदन ने बताया कि धुले, नंदुरबार, अकोला, वाशिम, नागपुर और पालघर जिला परिषद तथा इसके तहत आने वाली 44 पंचायत समितियों में जनवरी, 2020 में चुनाव का आयोजन किया गया था।

वहीं उच्चतम न्यायालय ने चार मार्च,2021 को दिए अपने आदेश में कहा था कि स्थानीय निकायों में ओबीसी आरक्षण, कुल आरक्षण की 50 फीसदी की सीमा का उल्लंघन करके नहीं होना चाहिए।

मदन ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने इन स्थानीय इकाईयों में ओबीसी सीटों पर सामान्य श्रेणी में चुनाव कराने के निर्देश दिये हैं।

भाषा स्नेहा नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)