महाराष्ट्र: एफडीए ने वसई में बिना लाइसेंस की चावल मिल को बंद किया

महाराष्ट्र: एफडीए ने वसई में बिना लाइसेंस की चावल मिल को बंद किया

महाराष्ट्र: एफडीए ने वसई में बिना लाइसेंस की चावल मिल को बंद किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: October 28, 2020 12:32 pm IST

ठाणे, 28 अक्टूबर (भाषा) खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने महाराष्ट्र में पालघर जिले के वसई में बिना लाइसेंस के काम कर रही एक चावल मिल के संचालन को बंद कर दिया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एफडीए के अधिकारियों ने मंगलवार को बिनगर में सदगुरु कृपा चावल मिल पर छापा मारा और पाया कि इस प्रतिष्ठान के पास किसानों से एकत्र किये गये चावल को प्रसंस्कृत और पॉलिश करने का लाइसेंस नहीं था।

उन्होंने बताया कि चावल खरीद योजना के तहत सरकार द्वारा आपूर्ति किए गए जिलाधिकारी कार्यालय से कुल 6,000 क्विंटल अप्रसंस्कृत चावल मिल में था।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि टीम को आदिवासी विकास निगम के संभागीय कार्यालय से 28,140 किलोग्राम चावल भी मिला।

एफडीए के अनुसार 10 अक्टूबर से वहां चावल पड़ा हुआ था, जब टीडीसी कार्यालय द्वारा भेजा गया था, लेकिन उसके प्रसंस्करण के लिए कोई आदेश नहीं थे और इसलिए यह सड़ रहा था।

उन्होंने बताया कि एफडीए ने मिल में संचालन तक तक बंद कर दिया है, जब तक कि इसे उचित लाइसेंस नहीं मिल जाता है।

भाषा देवेंद्र माधव

माधव


लेखक के बारे में