महाराष्ट्र: प्रदर्शन करने को लेकर विधानपरिषद में विपक्ष के नेता दारेकर के खिलाफ प्राथमिकी

महाराष्ट्र: प्रदर्शन करने को लेकर विधानपरिषद में विपक्ष के नेता दारेकर के खिलाफ प्राथमिकी

महाराष्ट्र: प्रदर्शन करने को लेकर विधानपरिषद में विपक्ष के नेता दारेकर के खिलाफ प्राथमिकी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: September 17, 2020 11:17 am IST

मुंबई, 17 सितंबर (भाषा) मुंबई में एक मरीज का शव दूसरे परिवार को सौंप दिये जाने पर यहां एक अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करने को लेकर महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष नेता प्रवीण दारेकर के खिलाफ यहां एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिये लागू पाबंदियों का कथित तौर पर उल्लंघन करने को लेकर भाजपा नेता दारेकर और उनके समर्थकों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा संचालित सायन अस्पताल ने रविवार को 28 वर्षीय एक व्यक्ति का शव किसी अन्य परिवार को सौंप दिया था, जिसपर मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया।

 ⁠

बीएमसी के मुताबिक सड़क दुर्घटना में घायल अंकुश सर्वदे (28) की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उसका शव हेमंत दिंगबर नाम के अन्य व्यक्ति के परिवार को सौंप दिया गया, जिसने आत्महत्या की थी।

इस घटना के बाद बीएमसी ने अस्पताल के मुर्दाघर के दो कर्मियों को निलंबित कर दिया और मामले की जांच शुरू की है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार को, दारेकर कुछ भाजपा समर्थकों और स्थानीय लोगों के साथ अस्पताल के बाहर एकत्र हुए तथा रास्ता रोको प्रदर्शन किया, जिससे कुछ देर के लिये इलाके में यातायात बाधित हो गया।

अधिकारी ने बताया कि सायन पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबद्ध धाराओं के तहत इस सिलसिले में दारेकर और अन्य के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में