महाराष्ट्र : ‘गोपनीय पत्र लीक’ करने के लिए सरकारी गोपनीयता कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज
महाराष्ट्र : ‘गोपनीय पत्र लीक’ करने के लिए सरकारी गोपनीयता कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज
मुंबई, 26 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र में पुलिस स्थानांतरण में ‘भ्रष्टाचार’ पर रिपोर्ट को लेकर आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के विवादों में घिरने के बीच गोपनीय दस्तावेज लीक करने के लिए शुक्रवार को ‘‘अज्ञात व्यक्ति’’ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
पुलिस की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि राज्य के खुफिया विभाग की शिकायत पर ‘‘गोपनीय पत्र और तकनीकी सूचना’’ के कथित लीक होने के बारे में सरकारी गोपनीयता कानून, 1923 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई।
बहरहाल, इसने इसने शिकायत या मामले के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी।
भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस हफ्ते की शुरुआत में शुक्ला द्वारा लिखे गए पत्र का हवाला देते हुए पुलिस के तबादले में कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। पत्र में फोन कॉल का ब्यौरा भी था।
भाषा नीरज नीरज पवनेश
पवनेश

Facebook



