महाराष्ट्र: कोल्हापुर में सरकारी अस्पताल के आईसीयू में लगी आग, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र: कोल्हापुर में सरकारी अस्पताल के आईसीयू में लगी आग, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र: कोल्हापुर में सरकारी अस्पताल के आईसीयू में लगी आग, कोई हताहत नहीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: September 28, 2020 4:42 am IST

पुणे, 28 सितम्बर (भाषा) महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में एक सरकारी अस्पताल के आईसीयू में सोमवार सुबह आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आईसीयू में भर्ती सभी 15 मरीजों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया और आग पर काबू पा लिया गया है।

अस्पताल के डीन डॉ. चंद्रकांत महासे ने बताया कि कोल्हापुर के छत्रपती प्रमिला राजे सामान्य अस्पताल के ‘आईसीयू सेक्शन’ में सोमवार सुबह शॉट-सर्किट होने की वजह से आग लग गई।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ सभी 15 मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया और हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।’’

उन्होंने बताया कि दमकल विभाग और अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया था।

भाषा निहारिका प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में