महाराष्ट्र सरकार का बारिश से प्रभावित किसानों के लिए कर्ज लेना कोई पाप नहीं : फडणवीस
महाराष्ट्र सरकार का बारिश से प्रभावित किसानों के लिए कर्ज लेना कोई पाप नहीं : फडणवीस
पुणे, 19 अक्टूबर (भाषा) भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार को भारी बारिश से प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए कर्ज लेना चाहिए क्योंकि ऐसा करना ”पाप” नही है ।
बारिश से प्रभावित पुणे और सोलापुर के अपने दौरे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा कि कर्ज लेने की राज्य की जितनी सीमा है, उसका ”50 फीसदी” का भी उपयोग नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से सहमत हैं कि राज्य सरकार को उन किसानों की सहायता के लिए कर्ज लेना चाहिए, जिनकी फसल बर्बाद हुई है।
फडणवीस ने कहा, ” किसानों की सहायता के लिए कर्ज लेना कोई पाप नहीं है और ना ही यह राज्य के लिए कोई नई बात होगी।”
उन्होंने आरोप लगाया कि बारिश के कारण बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई लेकिन सरकारी अधिकारियों ने प्रभावित लोगों तक पहुंचने की कोशिश तक नहीं की।
इससे पहले दिन में, बारिश से प्रभावित इलाकों की स्थिति का जायजा लेने के लिए मराठवाड़ा क्षेत्र के दौरे पर गए शरद पवार ने कहा था कि महाराष्ट्र ‘‘ऐतिहासिक आर्थिक संकट’’ का सामना कर रहा है और राज्य में बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता करने के लिए राज्य सरकार के पास ऋण लेने के सिवा कोई विकल्प नहीं है।
पिछले हफ्ते पुणे, औरंगाबाद और कोंकण क्षेत्र में भारी बारिश और बाढ़ से कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई जबकि लाखों हेक्टेयर जमीन पर लगी फसलें बर्बाद हो गईं।
भाषा शफीक उमा
उमा

Facebook



