कोविड-19 टीके के लिये वैश्विक निविदा आमंत्रित करेगी महाराष्ट्र सरकार: अजित पवार

कोविड-19 टीके के लिये वैश्विक निविदा आमंत्रित करेगी महाराष्ट्र सरकार: अजित पवार

कोविड-19 टीके के लिये वैश्विक निविदा आमंत्रित करेगी महाराष्ट्र सरकार: अजित पवार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: April 24, 2021 3:22 pm IST

पुणे, 24 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 टीके और रेमडेसिविर इंजेक्शनों के संबंध में वैश्विक निविदा आमंत्रित करेगी।

पवार ने पुणे में कोविड-19 हालात की समीक्षा को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने 18 से 45 साल के आयुवर्ग के लोगों को टीका लगाने की अनुमति दे दी है और राज्य में उनके लिये एक मई से टीकाकरण शुरू होगा।

 ⁠

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ”हमने मुख्य सचिव सीताराम कुंते की अध्यक्षता वाली एक समिति के तहत कोविड-19 टीकों और रेमडेसिविर के लिये वैश्विक निविदा आमंत्रित करने का निर्णय लिया है ।”

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ आदर पूनावाला के साथ टीके के बारे में विस्तार से चर्चा की है।

पवार ने कहा, ”हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि राज्य केन्द्र सरकार के साथ समन्वय और सहयोग से विदेशी निर्माताओं के टीके हासिल करे।”

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में