कोविड-19 के चलते अनाथ हुए बच्चों के लिए कार्यबल गठित करेगी महाराष्ट्र सरकार
कोविड-19 के चलते अनाथ हुए बच्चों के लिए कार्यबल गठित करेगी महाराष्ट्र सरकार
मुंबई, 10 मई (भाषा) महाराष्ट्र सरकार कोविड-19 के चलते अनाथ हुए बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक जिले में एक कार्यबल का गठन करेगी। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कार्यबल का नेतृत्व जिलाधिकारी करेंगे और इसमें जिले के निकायों के आयुक्त, पुलिस प्रमुख, ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी आदि शामिल होंगे।
महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 के कारण बच्चों का अनाथ होना एक सामाजिक समस्या बन रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि उनका पालन-पोषण हो, उन्हें सुरक्षा और शिक्षा भी मिले।
भाषा. अमित माधव
माधव

Facebook



