महाराष्ट्र: पत्नी को ‘तीन तलाक’ देने को लेकर व्यक्ति पर मामला दर्ज
महाराष्ट्र: पत्नी को ‘तीन तलाक’ देने को लेकर व्यक्ति पर मामला दर्ज
ठाणे (महाराष्ट्र), दो अक्टूबर (भाषा) ठाणे जिले के भिवंडी में अपनी पत्नी को कथित तौर पर ‘तीन तलाक’ देने को लेकर 31 वर्षीय एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि ‘तीन तलाक’ की प्रथा कानून द्वारा प्रतिबंधित कर दी गई है।
भिवंडी उप पुलिस आयुक्त (डीसीपी) राजकुमार शिंदे ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात एक मामला दर्ज किये जाने के बाद मोहम्मद जुनेद यासिन अंसारी को मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकार संरक्षण) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत आरोपित किया गया है।
डीसीपी ने कहा, ‘‘महिला ने कहा कि इस साल मार्च में उसे उसके ससुराल के घर से निकाल दिया गया था। सात सितंबर और 12 सितंबर के बीच आरोपी ने व्हाट्सऐप पर तीन तलाक संदेश भेजा था। ’’
उन्होंने कहा कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और शांति नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सुभाष माधव
माधव

Facebook



