महाराष्ट्र के राकांपा नेता ने कोविड-19 से जंग के लिये महल, बंगले की पेशकश की | Maharashtra NCP leader offers palace, bungalow for jung from Kovid-19

महाराष्ट्र के राकांपा नेता ने कोविड-19 से जंग के लिये महल, बंगले की पेशकश की

महाराष्ट्र के राकांपा नेता ने कोविड-19 से जंग के लिये महल, बंगले की पेशकश की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : September 6, 2020/4:55 pm IST

पुणे, छह सितंबर (भाषा) राकांपा नेता रामराजे नाइक-निंबालकर ने पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले के फलटन इलाके में स्थित एक भव्य शाही विरासत महल समेत दो संपत्तियों की पेशकश प्रशासन को कोविड-19 केंद्र बनाने के लिये की है।

निंबालकर ने सतारा जिला प्रशासन को इस फैसले के बारे में लिखा है।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हमने सोनगांव में मेरे एक रिश्तेदार रघुनाथ राजे नाइक निंबालकर के स्वामित्व वाले बंगले विक्रम विलास और फलटन में एक शाही महल मुधोजी मनमोहन रजवाडा की पेशकश जिला प्रशासन को की है।”

निंबालकर ने कहा, “महल में कई कमरे हैं और इसे अस्थायी कोविड-19 केंद्र में बदला जा सकता है। ग्रामीण केंद्रों में मामले बढ़ रहे हैं और आधारभूत संरचनाओं की कमी है, इसलिये न्यास द्वारा इन दो संपत्तियों की पेशकश करने का फैसला किया गया।”

उन्होंने कहा कि न्यास महामारी को रोकने में भी मदद उपलब्ध कराएगा।

भाषा

प्रशांत दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)