महाराष्ट्र: दरारें नजर आने के बाद लोगों को भवन से निकाला गया | Maharashtra: People evacuated from building after cracks noticed

महाराष्ट्र: दरारें नजर आने के बाद लोगों को भवन से निकाला गया

महाराष्ट्र: दरारें नजर आने के बाद लोगों को भवन से निकाला गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : June 13, 2021/1:19 pm IST

ठाणे, 13 जून (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे के मुम्ब्रा इलाके में एक पांच मंजिला भवन में दरारें नजर आने के बाद उसके 30 से अधिक फ्लैटों के बाशिंदों को वहां से निकाल लिया गया है।

ठाणे नगर निगम के निगम उपायुक्त (मुम्ब्रा) मनीष जोशी ने बताया कि संजय नगर इलाके में श्री साईं कृपा भवन में उसके बाशिंदों को शनिवार को दरारें नजर आयीं जिसके बाद इस इमारत को सील कर दिया गया और उसमें रहने वालों को निगम के एक विद्यालय में पहुंचाया गया।

उन्होंने बताया कि यह भवन 1990 के दशक में बना था और उसका अब संरचनागत परामर्शदाताओं एवं निगम के इंजीनियरों द्वारा परीक्षण किया जा रहा है। जोशी ने कहा, ‘‘ भूतल के एक बाशिंदे को बीमों में दरारें नजर आयीं और उसने अपने परिवार के सदस्य को चौकन्ना किया। उसे भी अन्य हिस्सों में प्लास्टर गिरता हुआ और दरारें नजर आयीं । भवन के अन्य बाशिंदों को सूचित किया गया और वे इमारत से बाहर आ गये। ’’

उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग को सूचित कर दिया गया था लेकिन उनके पहुंचने से पहले सभी फ्लैटों को खाली करवा लिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं स्थानीय बाशिंदों की सूझ-बूझ की प्रशंसा करता हूं। हम इस भवन को गिराना नहीं चाहते हैं और हम यह देखेंगे कि क्या मरम्मत का कोई कदम उठाया जा सकता है।’’

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)