महाराष्ट्र में साथी वकील, पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले वकील पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र में साथी वकील, पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले वकील पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र में साथी वकील, पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले वकील पर मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: February 1, 2021 8:08 am IST

ठाणे, एक फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र में पुलिस ने एक वकील के खिलाफ अपने साथी वकील और एक पत्रकार के साथ कथित तौर पर मारपीट करने की घटना के बाद मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

घटना रविवार को ठाणे जिले के भिवंडी में एक अदालत में एक मामले की सुनवाई के बाद हुई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों वकीलों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई और आरोपी वकील ने कथित तौर पर अपने साथी के साथ गाली-गलौच की और उसे पीटा।

 ⁠

पीड़ित वकील घटना की शिकायत दर्ज करवाने के लिए शांति नगर पुलिस थाने पहुंचा, जहां पर एक क्षेत्रीय चैनल के पत्रकार ने उससे घटना की विस्तृत जानकारी मांगी।

उन्होंने बताया कि इससे वहां मौजूद आरोपी गुस्से में आ गया और उसने पत्रकार के साथ भी मारपीट की।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी वकील के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा

मानसी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में