महाराष्ट्र में सवा चार करोड़ रुपये से अधिक का एम्बरग्रीस जब्त | Maharashtra seizes ambergrease worth over 4.25 crore rupees

महाराष्ट्र में सवा चार करोड़ रुपये से अधिक का एम्बरग्रीस जब्त

महाराष्ट्र में सवा चार करोड़ रुपये से अधिक का एम्बरग्रीस जब्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : July 2, 2021/1:58 pm IST

ठाणे, दो जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के घोडबंदर क्षेत्र में पुलिस ने दो लोगों के पास से 4.30 करोड़ रुपये मूल्य का एम्बरग्रीस अथवा ग्रे एम्बर जब्त किया है।

पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक विकास घोडके ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा ने घोडबंदर में बृहस्पतिवार की शाम एक दो पहिया वाहन को रोका और एम्बरग्रीस जब्त किया।

उन्होंने कहा, ”हमने 4.1 किलोग्राम एम्बरग्रीस जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत चार करोड़ 30 लाख रुपये है। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

एम्बरग्रीस मोम जैसा सुगंधित पदार्थ होता है जो विशेष प्रकार की मछली स्पर्म व्हेल की आंत में पाया जाता है। इसका इस्तेमाल उच्च गुणवत्ता वाले इत्र और दवाओं के निर्माण में होता है। यह वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत सूचीबद्ध पदार्थ है।

भाषा रंजन नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)