महाराष्ट्र: कैदी से वसूली की कोशिश करने के मामले में तीन जेल कर्मियों पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र: कैदी से वसूली की कोशिश करने के मामले में तीन जेल कर्मियों पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र: कैदी से वसूली की कोशिश करने के मामले में तीन जेल कर्मियों पर मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: May 13, 2021 11:32 am IST

नागपुर, 13 मई (भाषा) महाराष्ट्र की नागपुर केंद्रीय जेल में एक कैदी से कथित तौर पर 1.08 लाख रुपये की जबरन वसूली की कोशिश करने के मामले में तीन जेलरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि एक अदालत के आदेश पर नासिक जेल के जेलर कृष्णा चौधरी (43), अमरावती में केंद्रीय जेल के जेलर गुलाब खरडे (55) और पुणे में कारावास विभाग के एक प्रशिक्षण केंद्र में पदस्थ रवींद्र पारेकर (45) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि वर्धा में हिंगनघाट निवासी मदनकुमार बाबूलाल श्रीवास (62) को हत्या के एक मामले में 2014 में नागपुर केंद्रीय जेल में रखा गया था।

 ⁠

अधिकारी ने कहा कि सितंबर 2014 से अप्रैल 2015 के बीच आरोपी जेलरों ने श्रीवास से कथित तौर पर 1.08 लाख रुपये वसूलने की कोशिश की।

अधिकारी के अनुसार उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जेड.ए. हक ने सेवानिवृत्त सत्र न्यायाधीश ए.एस. कादरी को मामले में जांच करने का निर्देश दिया था। उनकी रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज करने का आदेश जारी किया गया।

उन्होंने कहा कि धंतोली पुलिस ने धारा 384 (जबरन वसूली) और भारतीय दंड संहिता के अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

भाषा

मानसी उमा

उमा


लेखक के बारे में