महाराष्ट्र : तंत्र-मंत्र करने के आरोप में पालघर से दो गिरफ्तार
महाराष्ट्र : तंत्र-मंत्र करने के आरोप में पालघर से दो गिरफ्तार
पालघर, 17 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में कथित तौर पर तंत्र-मंत्र करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि शिकायत पर पुलिस ने दोनों को पिछले हफ्ते विक्रमगढ़ कस्बे से पकड़ा।
अधिकारी ने बताया कि दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और महाराष्ट्र नरबलि और अन्य अमानवीय,बुरी और अघोरी कृत्य एवं काला जादू निषेध कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी एक और व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
भाषा धीरज शाहिद
शाहिद

Facebook



