अवैध रेत उत्खनन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, हाइवा, मिनी हाइवा, ट्रैक्टर समेत 10 वाहन जप्त | Major action of Mineral Department on illegal sand quarrying, 10 vehicles seized including hiva, mini hiva, tractor

अवैध रेत उत्खनन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, हाइवा, मिनी हाइवा, ट्रैक्टर समेत 10 वाहन जप्त

अवैध रेत उत्खनन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, हाइवा, मिनी हाइवा, ट्रैक्टर समेत 10 वाहन जप्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : September 8, 2020/3:48 pm IST

बैकुंठपुर। अवैध रेत उत्खनन को लेकर जिले में रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। खनिज विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में हाइवा, मिनी हाइवा, ट्रैक्टर समेत 10 वाहन जप्त ​किए गए हैं।

ये भी पढ़ें मुख्य सचिव को सीएम भूपेश बघेल का निर्देश, कहा- महानदी-इन्द्रावती भवन में कोरोना संक्रमण रोकने प्र…

ये अवैध रेत उत्खनन बैकुंठपुर ब्लाक के पटना, डुमरिया, करायाखांड, पूटा आदि इलाकों में हो रहा था । जहां इन वाहनों को रेत का उत्खनन कर परिवहन करते पकड़ा गया है।

ये भी पढ़ें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, केंद्र की ‘आयुष्…

बता दें कि पूरे जिले में रेत का अवैध उत्खनन लगातार चल रहा है सुप्रीम कोर्ट के 30 सितंबर तक प्रतिबंध के निर्देश के बावजूद नदियों से रेत निकाला जा रहा है, वहीं खनिज विभाग स्टाफ की कमी का रोना रो रहा है ।

 
Flowers