उत्तर प्रदेश में पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर, 20 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि जिले के खतौली क्षेत्र में 18 अक्टूबर को पारिवारिक विवाद में 35 वर्षीय खुशनुमा की उसके पति ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस के अनुसार खुशनुमा के पति फिरोज, बहनोई सरताज और सास कमर जहां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, घटना के बाद से ही फरार फिरोज को गिरफ्तार कर लिया गया है और शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
भाषा शुभांशि पवनेश
पवनेश

Facebook



