सेना में नौकरी पाने के लिए फर्जी कागजात का इस्तेमाल करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
सेना में नौकरी पाने के लिए फर्जी कागजात का इस्तेमाल करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर (उप्र), 25 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक व्यक्ति को सेना में नौकरी पाने के लिए कथित तौर पर फर्जी कागजात का इस्तेमाल करने को लेकर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कांधला के थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी प्रशांत को बृहस्पतिवार शाम को उसके एक दोस्त के साथ धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रशांत, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में तैनाती लेने में सफल रहा। हालांकि सत्यापन के दौरान उसके पते की जानकारी और कागजात फर्जी पाए गए।
पुलिस ने बताया कि उसने यह फर्जी दावा किया कि वह शामली जिले के मिमला गांव का रहने वाला है, जबकि वह सहारनपुर जिले में किसी अन्य जगह का निवासी है। घटना के प्रकाश में आने के बाद आरोपी फतेहपुर के प्रशिक्षण केंद्र से फरार हो गया था।
भाषा स्नेहा पवनेश
पवनेश

Facebook



