मुंबई में बैंक के बाहर व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला

मुंबई में बैंक के बाहर व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला

मुंबई में बैंक के बाहर व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: November 2, 2020 11:07 am IST

मुंबई, दो नवम्बर (भाषा) मुंबई के सांताक्रूज उपनगरीय क्षेत्र के कलीना इलाके में सोमवार को एक बैंक के बाहर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला किया और फरार हो गए।

वकोला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए देना बैंक के आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर दो या तीन की संख्या में थे और वे एक मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि वहां तैनात एक यातायात पुलिसकर्मी और राहगीरों ने पीड़ित संजय कुरतडकर (50) को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

 ⁠

वकोला पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक कैलाश अवहाड ने बताया, ‘‘कुरतडकर एक निजी कंपनी में काम करते हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति में सुधार होने पर हम उनका बयान लेंगे।’’

भाषा अमित दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में