बिहार में व्यक्ति ने पत्नी, दो बेटियों को जिंदा जलाया

बिहार में व्यक्ति ने पत्नी, दो बेटियों को जिंदा जलाया

बिहार में व्यक्ति ने पत्नी, दो बेटियों को जिंदा जलाया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: March 25, 2021 11:55 am IST

कटिहार(बिहार), 25 मार्च (भाषा) बिहार के कटिहार जिले में बृहस्पतिवार सुबह एक व्यक्ति ने अपनी परित्यक्त पत्नी और दो बेटियों को कथित तौर पर जिंदा जला दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के प्राणपुर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत लाभा गांव में हुई।

अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अमरकांत झा ने संवाददाताओं को बताया कि घटना के सिलसिले में व्यक्ति और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय पत्नी और सात साल एवं पांच साल की दो बेटियों की कथित तौर पर हत्या कर दी, जिसमें उसकी मां और कुछ अन्य लोगों ने मदद की।

इस घटना से इलाके में रोष व्याप्त हो गया, जिस पर पुलिस को स्थानीय लोगों को शांत करने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा।

स्थानीय लोगों के मुताबिक यह घटना बृहस्पतिवार तड़के हुई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच सभी पहुलओं से की जा रही है।

भाषा

सुभाष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में