लातूर में झगड़ा शांत कराने का प्रयास कर रहे व्यक्ति की हत्या

लातूर में झगड़ा शांत कराने का प्रयास कर रहे व्यक्ति की हत्या

लातूर में झगड़ा शांत कराने का प्रयास कर रहे व्यक्ति की हत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: October 26, 2020 2:18 pm IST

लातूर, 26 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर में झगड़ा शांत कराने का प्रयास कर रहे 26 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे हुई।

एमआईडीसी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अशोक कापसे और उसका मित्र मोहित बवाने, अजय दिनकर पिसल के घर गए थे जहां तीनों एक प्रेम संबंध के बारे में बात करने लगे। बवाने और पिसल के बीच बहस तीखी हो गई और कापसे ने उन्हें शांत कराने का प्रयास किया। हालांकि पिसल के भाई विजय ने उस पर धारदार हथियार से वार कर दिया।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि कापसे को पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया और पिसल भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा अमित आशीष

आशीष


लेखक के बारे में