तेज रफ्तार बस और कार की टक्कर में व्यक्ति की मौत, पत्नी घायल

तेज रफ्तार बस और कार की टक्कर में व्यक्ति की मौत, पत्नी घायल

तेज रफ्तार बस और कार की टक्कर में व्यक्ति की मौत, पत्नी घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: September 3, 2020 10:37 am IST

बुलंदशहर, तीन सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक तेज रफ्तार बस और कार की टक्कर में कार में सवार 24 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में जेवर रोड पर बुधवार रात को हुई।

शाहपुर कला निवासी कपिल अपनी पत्नी अनु के साथ मारुति इको में खुर्जा से लौट रहे थे। जेवर रोड पर शाहपुर मोड़ के पास एक निजी बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए।

 ⁠

दंपति को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने कपिल को मृत घोषित कर दिया। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अनु की हालत गंभीर बनी हुई है।

कोतवाली थाना प्रभारी एम के उपाध्याय ने कहा कि बस चालक दुर्घटनास्थल से भाग गया और उसे पकड़ने के के प्रयास चल रहे हैं। बस को कब्जे में ले लिया गया है।

उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार से कोई शिकायत नहीं मिली है।

भाषा शुभांशि माधव

माधव


लेखक के बारे में