रावण के पुतले पर प्रधानमंत्री और संघ प्रमुख के मुखौटे वाली पोस्ट साझा करने वाले युवक पर मुकदमा
रावण के पुतले पर प्रधानमंत्री और संघ प्रमुख के मुखौटे वाली पोस्ट साझा करने वाले युवक पर मुकदमा
शाहजहांपुर (उप्र), 26 अक्टूबर (भाषा) शाहजहांपुर जिले में दशहरा के दिन सोशल मीडिया पर रावण के पुतले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित नेताओं के मुखौटे लगाकर सोशल मीडिया पर साझा करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने सोमवार को बताया कि जलालाबाद कस्बे में रहने वाले विशाल कुमार ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि उसी के कस्बे के रवि कुमार गुप्ता ने एक पोस्ट सोशल मीडिया फेसबुक पर साझा की है, जिसमें रावण के पुतले पर प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं के मुखौटे लगे हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रावण के पुतले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित चार नेताओं के मुखौटे लगाए गए हैं।
आनंद ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जब आरोपी की तलाश की गई तो उसकी लोकेशन गुजरात में मिली है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
भाषा सं. सलीम नीरज
नीरज

Facebook



