मासूम से सामूहिक ज्यादती केस में पुलिस ने 14 दिन में दाखिल की चार्जशीट, 92 गवाहों के नाम

मासूम से सामूहिक ज्यादती केस में पुलिस ने 14 दिन में दाखिल की चार्जशीट, 92 गवाहों के नाम

मासूम से सामूहिक ज्यादती केस में पुलिस ने 14 दिन में दाखिल की चार्जशीट, 92 गवाहों के नाम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: July 10, 2018 11:45 am IST

मंदसौर। 7 साल की मासूम से हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। 350 पेज की इस चार्जशीट में 92 गवाहों के नाम हैं। इन 92 गवाहों की गवाही होनी है। मामले में इरफान और आसिफ आरोपी हैं।

वहीं सामूहिक ज्यादती की शिकार बच्ची को एक आंख से दिखाई नहीं देने का खुलासा होने पर इंदौर के एमवाय अस्पताल प्रबंधन ने सोमवार को बॉम्बे हॉस्पिटल के स्पेशलिस्टों से जांच कराने की बात कही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बच्ची का चेकअप एमवाय अस्पताल के ही डॉक्टरों ने किया। प्रबंधन का दावा है कि बच्ची ठीक है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : तन्वी सेठ विवाद का असर, विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट के लिए फिर बदले नियम, जानिए क्या हुआ बदलाव

हालांकि पीड़िता के पिता इस दावे और इलाज से संतुष्ट नहीं है। उनका कहना है कि बच्ची को अभी भी काफी तकलीफ है। उसे अब भी दिखाई नहीं दे रहा। इसके बाद भी अस्पताल प्रशासन उसे डिस्चार्ज करने की योजना बना रहा है। वहीं मंगलवार को इंदौर कमिश्नर और कलेक्टर भी बच्ची को देखने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी। अस्पताल प्रबंधन का ये दावा किया है कि बच्ची स्वस्थ्य है और फिलहाल उसे कुछ दिन और ऑब्जरवेशन में रखा जाएगा।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में