चौकीदार की सड़क दुर्घटना में मौत

चौकीदार की सड़क दुर्घटना में मौत

चौकीदार की सड़क दुर्घटना में मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: February 13, 2021 9:43 am IST

बलिया (उप्र) 13 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक थाने से ड्यूटी कर अपने घर लौट रहे एक चौकीदार की पिकअप वैन की टक्कर लगने से मौत हो गयी।

दुबहर थाने के प्रभारी अनिल चन्द्र तिवारी ने बताया कि दुबहर थाना क्षेत्र के कछुआ खास गांव निवासी राजकुमार पासवान उर्फ बाऊल (45 ) थाने में चौकीदारी का काम करते थे।

उन्होंने बताया कि वह शुक्रवार देर रात थाने से अपनी ड्यूटी करके घर जा रहे थे तभी रास्ते में बलिया की तरफ से तीव्र गति से आ रही एक पिकअप वैन ने उन्हें टक्कर मार दी जिस वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें वाराणसी भेज दिया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।

चंद्र ने बताया कि पुलिस ने पिकअप वैन को कब्जे में ले लिया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया है ।

भाषा सं. जफर

नोमान

नोमान


लेखक के बारे में