पीएम मोदी और अमित शाह की हिदायत के बाद भी छत्तीसगढ़ में कई मंत्री, सांसद और विधायक सोशल मीडिया फ्रेंडली नहीं हो पाए हैं. जबकि अगली बार चुनाव में टिकट दिए जाने का एक पैमाना सोशल मीडिया में सक्रियता भी रहेगा. जब मुख्यमंत्री रमन सिंह से इस बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि तो सोशल साइट्स और सोशल मीडिया का बखूबी इस्तेमाल कर रहें हैं. लेकिन ग्रामीणों क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि अभी कमजोर हैं. उनको भी सोशल मीडिया फ्रेंडली बनाने की कोशिश की जाएगी।