एक अगस्त से महंगी हो जाएंगी इस बैंक की कई सेवाएं, ATM, कैश, ट्रांजेक्शन, चेकबुक के लिए भी देना होगा चार्ज

एक अगस्त से महंगी हो जाएंगी इस बैंक की कई सेवाएं, ATM, कैश, ट्रांजेक्शन, चेकबुक के लिए भी देना होगा चार्ज

एक अगस्त से महंगी हो जाएंगी इस बैंक की कई सेवाएं, ATM, कैश, ट्रांजेक्शन, चेकबुक के लिए भी देना होगा चार्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: July 6, 2021 4:18 pm IST

नई दिल्ली। आने वाले एक अगस्त से ICICI Bank अपने नियम बदलने जा रहा है, इन नियमों के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बाद अब ICICI Bank भी अपनी कई सेवाएं महंगी करने जा रहा है। ए​क अगस्त से बैंक के एटीएम से पैसा निकालना, कैश निकालना महंगा होने वाला है, इसके साथ ही चेकबुक के नियमों में भी बदलाव होने वाला है।

ICICI बैंक अपने ग्राहकों को 4 फ्री ट्रांजेक्शन की सर्विस देता रहा है, अब 4 बार पैसा निकालने के बाद आपको चार्ज देना होगा, SBI बैंक ने 1 जुलाई से ऐसे ही नियमों में बदलाव किया है।

यह भी पढ़ें : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर ! सरकार ने GPF की नई ब्याज दरों …

 ⁠

अब एक अगस्त से ये नियम बदलने वाले हैं।

– अगस्त से ICICI Bank के ग्राहक अपनी होम ब्रांच से एक लाख रुपये प्रतिदिन निकाल सकते हैं।
– इससे ज्यादा होने पर 5 रुपये प्रति 1,000 पर देना होगा।
– होम ब्रांच के अलावा दूसरी ब्रांच से पैसा निकालने पर प्रतिदिन 25,000 रुपये तक कैश निकालने पर चार्ज नहीं है।
– उसके बाद 1000 रुपये निकालने पर 5 रुपये देना होगा।

यह भी पढ़ें : उपमुख्यमंत्री के बेटे की कार की चपेट में आकर किसान …

चेकबुक पर चार्ज देना होगा, 25 पेज की चेकबुक फ्री होगी। इसके बाद में आपको 20 रुपये प्रति 10 पन्नों की अतिरिक्त चेकबुक के लिए देना होगा। इसके साथ ही बैंक की वेबसाइट के मुताबिक ATM इंटरचेंज ट्रांजेक्शन पर भी चार्ज लगेगा, एक महीने में 6 मेट्रो लोकेशन पर पहले 3 ट्रांजेक्शन फ्री होंगे। एक महीने में अन्य सभी स्थानों पर पहले 5 लेनदेन मुफ्त होंगे। 20 रुपये प्रति वित्तीय लेनदेन और 8.50 रुपये प्रति गैर-वित्तीय लेनदेन।

यह भी पढ़ें : PM Modi Cabinet Expansion Updates: कल शाम 6 बजे होग…

इसके साथ ही बढ़ते बैंकिंग फ्रॉड के कारण बैंक की चिंता बढ़ रही है, बैंक इसको लेकर लगातार ग्राहकों को अलर्ट कर रहे हैं, भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने कहा है कि फोन कॉल, मैसेज या ईमेल के जरिये कभी भी डेट ऑफ बर्थ, डेबिट कार्ड नंबर, इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी, पासवर्ड, डेबिट कार्ड पिन, सीवीवी, ओटीपी आदि की जानकारी न दें। इसके अलावा अपना अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी किसी के साथ शेयर करने से बचने की कोशिश करें। वहीं अपने मोबाइल फोन में किसी भी अनजान सोर्स से कोई भी ऐप डाउलोड न करें। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अगर आप इस तरह की गलती करते हैं तो इसका भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com