सांसद छाया वर्मा और किरणमयी नायक सहित कई महिला जनप्रतिनिधियों ने सीएम बघेल को राखी बांधी
सांसद छाया वर्मा और किरणमयी नायक सहित कई महिला जनप्रतिनिधियों ने सीएम बघेल को राखी बांधी Many women's public representatives including MP Chhaya Verma and Kiranmayi Nayak tied rakhi to CM Baghel.
रायपुर। रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास कार्यालय में आज राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक।
पढ़ें- कमला दीदी सहित ब्रह्मकुमारियों ने सीएम बघेल को बांधा रक्षा सूत्र, मुख्यमंत्री के लिए कीं मंगलकामनाएं
छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारिता वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष सु नीता लोधी, जिला पंचायत महासमुंद की अध्यक्ष उषा पटेल, सीमा वर्मा एवं लीना भारती ने मुख्यमंत्री को राखी बांधकर मुख्यमंत्री बघेल के लिए मंगलकामनाएं कीं।
मुख्यमंत्री ने बहनों को उपहार भेंट कर उनके प्रति इस स्नेह और सम्मान के लिए धन्यवाद दिया। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने धान की बालियों से बनी राखी मुख्यमंत्री को बांधी।
पढ़ें- अब एक और हॉट एक्ट्रेस का MMS लीक, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
राजनांदगांव बिहान समूह की बहनों द्वारा निर्मित यह राखी उन्होंने ऑनलाइन मंगवायी है।

Facebook



